मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की खंबे में बांध बेरहमी से पिटाई
हनुमतेश्वर दयाल, बिहटा: पटना से सटे बिहटा में मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा है। ये सबकुछ गुरुवार को बिहटा थाने के भगवतीपुर गांव में हुआ।
यहां मोबाइल चोरी का आरोप लगा युवक को बिजली के खंभे से बांधकर और बाल काटकर पिटाई की गई। घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने मौके से मोबाइल चोर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
चोर की पहचान भगवतीपुर निवासी विकास कुमार उर्फ कल्लू के रूप में कई गई है। साथ ही मारपीट करने मामले में जवाहर राय एवं उदय कुमार को चिन्हित किया गया है। इस संबंध में दोनों तरफ से बिहटा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।