नई दिल्ली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अब तक 13 नक्सली ढेर किए जा चुके हैं। गढ़चिरौली के एटापल्ली में जंगली इलाके में महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इससे पहले पिछले हफ्ते गढ़चिरौली में हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए थे।
डीआईजी गढ़चिरौली संदीप पाटिल ने बताया कि एटापल्ली के जंगली इलाके में चले पुलिस अभियान में कम से कम 13 नक्सली मारे जा चुके हैं।इससे पहले 13 मई को नक्सल विरोधी अभियान में 2 नक्सली मारे गए थे। धनोरा तालुक के मोर्चुल गांव के पास जंगली इलाके में पिछले हफ्ते मुठभेड़ हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि मोर्चुल के जंगलों में 25 नक्सली जमा हैं
पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने उन पर गोली चलानी शुरू कर दी थी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए जबकि बाकी नक्सली वहां से भाग निकले। मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली का शव भी बरामद हुआ था।