कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए यू०पी० का यह DM सक्रिय

देवरिया DM आशुतोष निरंजन की सराहनीय पहल

लखनऊ । देश मे कोरोना की दूसरी लहर से हर तरफ़ हाहाकार मचा है । ऐसे मे कोविड की तीसरी लहर आने की सम्भावना को देखतॆ हुए देवरिया के DM आशुतोष निरंजन ने सराहनीय पहल करते हुए तीसरी लहर से निपटने के लिए PICU और mini PICU को पूरी तरह से तैयार रखने किए टास्क फ़ोर्स का गठन किया है ।

कोरोना की तीसरी लहर में छोटे बच्चों को सबसे अधिक खतरे को देखते हुए आशुतोष निरंजन ने 7 दिन के भीतर पूरी रिपोर्ट माँगी है।

किसी भी प्रकार की कमी को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किए जाने का काम टास्क फ़ोर्स को सौंपा गया । CMO देवरिया की अध्यक्षता बनायी गयी टास्क फ़ोर्स वर्तमान की कमियों का ब्योरा तैय्यार करने का काम सौंपा गया।

आशुतोष निरंजन वर्तमान परिस्थितियों में कोविड के कुशल प्रबंधन के साथ साथ भविष्य में आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रहे है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker