नए वित्त वर्ष के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त
नई दिल्ली: आज वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है। बीएसई का सेंसेक्स 240.88 अंक यानी 0.49 फीसदी बढ़त के साथ 49,750.03 और निफ्टी 79.05 अंक यानी 0.54 फीसदी तेजी के साथ 14,769.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में 25 शेयर हरे निशान पर करोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स के शेयरों में आज रिलायंस, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, एचयूएल, भारतीय स्टेट बैंक और टीसीएस फायदे में है। वहीं आईटीसी, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक लाल निशान पर हैं। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 627 अंक लुढ़क कर बंद हुआ। सेंसेक्स में मजबूत दखल रखने वाले एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसे शेयरों में गिरावट के साथ बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 627.43 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,509.15 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 154.40 अंक यानी 1.04 प्रतिशत टूटकर 14,690.70 अंक पर बंद हुआ।