रायबरेली में सड़क दुर्घटना में 2 की मौत
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज रोड पर बुधवार की रात तेज रफ्तार कार इसौर नाला की पुलिया के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार पर सवार सरेनी ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेंद्र देव सिंह समेत दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजाा गया है।
हादसा रात लगभग 10:30 बजे हुआ। कार पर 3 लोग सवार थे। शहर के कल्लू का पुरवा के रहने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेंद्र सिंह कार चला रहे थे। कार पर हरि शंकर उर्फ छोटू पुत्र रामकुमार निवासी कल्लू का पुरवा वाह उनके एक अन्य साथी भी सवार थे।हादसे में धर्मेंद्र सिंह और हरिशंकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तीसरे सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। कोतवाल अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।