एआईबीई के लिए 30 तक करें रजिस्ट्रेशन
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 25 अप्रैल को आयोजित होने वाली ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई) 16 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। परीक्षा की नई तिथि अब तक जारी नहीं की गई है।
इसके साथ बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एआईबीइ 16 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि भी बढ़ा दी है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र अब 31 मार्च के स्थान पर 30 अप्रैल तक allindiabarexamination.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो रही थी, इस कारण बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने रजिस्ट्रेशन करने की तिथि बढ़ाने के कारण एग्जाम की तिथि स्थगित की है इसके साथ परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि पहले 10 अप्रैल थी, जिसे काउंसिल ने रद्द कर दिया है।