प्रतापगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या
लखनऊ : प्रतापगढ़ जिले के लालगंज क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के अनेहरा गांव में हरिकेश पटेल सात-आठ मार्च की दरमियानी रात अपने घर के बाहर टिन शेड के नीचे सो रहा था। तभी किसी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि सुबह परिजन जब पटेल (22) को जगाने पहुंचे तो खून से लथपथ उसका शव दिखा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।