हमीरपुर: पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुआ चोरी का मुकदमा
भरुआ सुमेरपुर। विगत दिवस इंगोहटा गांव में तीन घरों में हुई चोरियों का मुकदमा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दर्ज करके पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.
इंगोहटा गांव में विगत दिवस मुनीर खान सहित तीन घरों के मकानों के ताले तोड़कर अज्ञात लोगों ने घरों में रखा गृहस्थी के सामान के साथ सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे. पीड़ित पक्ष ने घटना से थाना पुलिस को अवगत कराया था.
पुलिस घटना को शुरु से संदिग्ध मान रही थी. इसके बाद पीडित पक्ष पुलिस अधीक्षक एन के सिंह से मिला और न्याय की गुहार लगाई थी. पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने मुनीर खान की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.
पुलिस के अनुसार चोरी गए सामान की कीमत चार लाख के आसपास है. प्रभारी थानाध्यक्ष एनके यादव ने बताया कि जल्द ही चोरों का खुलासा कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा।