हमीरपुर: दो अलग.अलग घटनाओं में बाइक सवार चार घायल
भरुआ सुमेरपुर। थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में चार बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल भेजा गया है. पहली घटना मंगलवार को शाम 7 बजे इंगोहटा छानी मार्ग में बिदोखर गांव के समीप हुई.
यहां पर तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बिदोखर निवासी रामनरेश 30 वर्ष पुत्र भैयालाल तथा शिवराम पुत्र मुन्नूलाल प्रजापति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
देर रात दोनों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. हालत गंभीर होने पर दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
दूसरी घटना बुधवार को सुबह 11 बजे नेशनल हाईवे में नवीन गल्ला मंडी के पास हुई. यहां पर बाइक सवार शटरिंग ठेकेदार एवं उसके साथी को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. सुबह करीब 11 बजे सुरौली बुजुर्ग निवासी शटरिंग ठेकेदार अरविंद कुमार अपने साथी सुनील कुमार के साथ नरायनपुर गांव शटरिंग लगाने बाइक से जा रहे थे.
नवीन गल्ला मंडी के पास नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
हालत गंभीर होने के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना की सूचना पाकर दोनों के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं।