हमीरपुर: एक सप्ताह पूर्व गायब हुआ छात्र सकुशल लौटा घर
परिजनों के साथ पुलिस ने ली राहत की सांस
भरुआ सुमेरपुर। गत 3 जनवरी को स्कूल जाने के लिए घर से निकला छात्र गायब होने के बाद मंगलवार को देर रात सकुशल घर लौट आया. छात्र के मां-बाप ने बुधवार को सुबह छात्र के साथ थाने आकर पुलिस से अग्रिम कार्यवाही न करने का अनुरोध किया.
पुलिस ने गुमशुदगी के मुकदमे में छात्र के घर लौटने का हवाला दर्ज कर मामले का पटाक्षेप कर दिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने बताया कि कस्बे के इमिलिया बाडा मुहाल के निवासी रामबाबू का पुत्र संदीप 16 वर्ष गत 3 फरवरी को सुबह घर से कालेज जाने तथा कालेज के बाद कोचिंग जाने की बात कहकर निकला था.
देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. देर रात तक जब इसका कोई सुराग नहीं लगा तो पिता ने थाने पहुंचकर पुत्र के गुम होने की तहरीर दी थी. पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर छात्र की खोज शुरु की थी.
लेकिन कोई सुराग नहीं लगा था. इसी बीच मंगलवार को देर रात छात्र सकुशल घर वापस लौट आया. उसने बताया कि वह महोबा चला गया था. छात्र से वापस घर आने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है.
बुधवार को सुबह पिता रामबाबू अपनी पत्नी के साथ पुत्र को लेकर थाने पहुंचा और उसके सकुशल वापस आने की सूचना पुलिस को देकर अग्रिम कार्यवाही न करने की गुहार लगाई. पुलिस ने छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट में सकुशल घर वापस आने की सूचना दर्ज करके मुकदमे का पटाक्षेप कर दिया है।