हमीरपुर: पत्तो में हार जीत की बाजी लगा रहे 8लोगो को पुलिस ने पकड़ा
कुरारा, थाना क्षेत्र के निरनी गांव स्थित शिव मंदिर के पास ताश के पत्तो में हार जीत की बाजी लगा रहे 8लोगो को पुलिस ने पकड़ कर मुक दमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के निरनी गाँव के पास ताश के पत्तो में हार जीत की बाजी लगा रहे 8 लोगो को थाना पुलिस ने ग्रिफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। बीती शाम थाना पुलिस को मूखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग मंदिर के पास हार जीत की बाजी लगा रहे हैं।
तब पुलिस ने दविश देकर मोके से छक्की डेरा गाँव निवासी संतोष पुत्र भीकू,काना खेडा कदौरा जालौन के राजा सिंह पुत्र मा न सिंह ,जकसिया कदौरा निवासी कैलाश पाल पुत्र शिवप्रसाद, कुरारा क्षेत्र के ददरी गाँव के ब्रजेश निषाद पुत्र हनुमान,तथा बरुआ गाँव के बबलुपुत्र यदुनाथ, सुरेंद्र शुक्ला पुत्र देवीदीन हरौलीपुर, मनोज निषाद पुत्र कीरत वविवेक सिंह पुत्र जाहर सिंह निवासी सिमरा को ग्रिफ्तार किया है। वही माल फड़ से 14970 रुपए व जामा तलासी में 2210 रुपये बरामद किया गया है। तथा ताश के 52 पत्ते बरामद किए गए हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।