हमीरपुर: दो पेटी देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
कुरारा , थाना क्षेत्र के बाम्हन पुर मोड़ के पास थाना पुलिस ने बीती शाम बाइक से दो पेटी देशी शराब लेकर जा रहे युवक को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ कर मुकंदमा दर्ज किया गया है।
बीती शाम उप निरीक्षक भारत सिंह यादव हमराह के साथ गश्त पर जा रहे थे । तभी एक बाइक सवार दो पेटी देशी शराब लेकर विक्री के लिए जा रहा था। तभी शक होने पर उसे रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक की स्पीड बढ़ा दी। तब उसका पीछा कर पकड़ लिया।
तथा तलाशी लेने पर बोरी के अंदर दो पेटी देशी शराब बरामद हुई । इसमे 80 क्वार्टर बरामद किया। वही आरोपी प्रांजुल पाल पुत्र शिवनारायण के खिलाफ अवैध रूप से देशी शराब बिक्री करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।