शेयर मार्केट अपडेट : नीचे गिरा सेंसेक्स , निफ्टी में भी गिरावट

मुंबई: शानदार शुरुआत के बाद शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ। आज 49795.19 अंकों के नए शिखर पर पहुंचने वाला सेंसेक्स 24 अंकों के नुकसान के साथ 49492 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी आज एक नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 14,653.35 के स्तर पर पहुंचा और 1 अंक की मामूली बढ़त के साथ 14564 पर बंद हुआ। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 73.15 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अगर निफ्टी टॉप गेनर की बात करे ंतो महिंद्रा एंड महिंद्रा 5.66 फीसद ऊपर 824 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा एसबीआई 4.60 फीसद, अडानी पोर्ट 4.43, आईओसी 3.16 और एनटीपीसी 2.35 फीसद बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी टॉप लूजर की बात करें तो बजाज फाइनेंस 2.94 फीसद, श्रीराम सीमेंट 2.83 फीसद, एचडीएफसी 2.75, यूपीएल 2.09 और बजाज फिनसर्व 1.95 फीसद नुकसान के साथ बंद हुए। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो फाइनेंसशियल सर्विसेज, फार्मा और रियल्टी को छोड़ निफ्टी बैंक,  मीडिया, मेटल, प्राइवेट बैंक, निफ्टी पीएसयू बैंक, आईटी बढ़त के साथ बंद हुए।

बता दें शेयर बाजार आज भी शानदार बढ़त के साथ खुला।  बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी बुधवार को 246.82  अंकों की उछाल के साथ 49,763.93 के स्तर पर खुला। अब सेंसेक्स  50000 तक पहुंचने में कुछ अंक पीछे रह गया था। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई।

 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker