NZvPAK: विलियमसन और निकोल्स के सामने बेहाल हुए पाकिस्तानी गेंदबाज़

वेलिंगटन : पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 286 रन बना लिए हैं। मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से कीवी कप्तान केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स के नाम रहा। न्यूजीलैंड अब पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान से महज 11 रन ही पीछे है। पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 297 रनों पर सिमट गई थी। मैच के दूसरे दिन की शुरुआत कीवी टीम की बल्लेबाजी के साथ हुई। टॉम लाथम और टॉम ब्लंडेल ने टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान ने अच्छी वापसी की।

लाथम और ब्लंडेल ने पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी निभाई। फहीम अशरफ ने ब्लंडेल को आउट कर कीवी टीम को पहला झटका दिया। अगले ही ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने लाथम को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। रोस टेलर भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और महज 12 रन बनाकर मोहम्मद अब्बास का शिकार बने। न्यूजीलैंड ने 71 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद केन और निकोल्स ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों को काफी परेशान किया। विलियमसन 112 और निकोल्स 89 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। इस सीरीज में विलियमसन का यह दूसरा शतक है। पिछले मैच में भी उन्होंने सेंचुरी ठोकी थी और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। पाकिस्तान टीम पहला टेस्ट मैच गंवाकर सीरीज में पहले ही 0-1 से पीछे है। पाकिस्तान को वापसी करने के लिए तीसरे दिन बेहतर गेंदबाजी करते हुए जल्द से जल्द कीवी पारी को समेटना होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker