हमीरपुर: घायल करने की तहरीर थाने में दर्ज
कुरारा , हमीरपुर, कस्बा कुरारा निवासी ने दो महिलाओ के खिलाफ डंडा मारकर घायल कर देने की तहरीर थाने में दी है। वहीँ पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
कस्बा निवासी बौआ पुत्र सती चरण ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 28 दिसम्बर को शाम 4 बजे मेला देखने मंडी के पास गया था। वहां पर कांशीराम कालोनी कुरारा निवासी उषा व उसकी मौसी जय देवी मेरे भाई छुट्टन से सौ रुपये मांगे तो उसने देने से मना किया तो वह झगड़ा करने लगी ।
तथा डंडा सिर में मार दिया। जिससे सर में चोट आई है। तथा मुकदमे में फँसाने की धमकी देकर चली गयी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।