““““हमीरपुर: कुश्ती का शुभारंभ
कुरारा, हमीरपुर, विकास खण्ड क्षेत्र के कुसमरा गांव में आयोजित दंगल कार्यक्रम में मुख्य अथि त समाज सेवी रमेश चंद्र शिवहरे ने दंगल में पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया ।
क्षेत्र के कुसमरा गांव में ग्रामीणों के सहयोग से दंगल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कुरारा निवासी समाजसेवी रमेश चंद्र शिवहरे ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुश्ती कला पर प्राचीन समय से ही लोग अपना शरीर मजबूत करते रहे हैं।
तथा दंगल के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन कर ते रहे हैं। दंगल में दो दर्जन से अधिक पहलवानो ने कुश्ती के दाँव पेंच दिखाए । वही कमेटी द्वारा विजयी पहलवानो को परुस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रामौतार श्रीवास, रामनारायण यादव, अरुणकुमार यादव , बालेन्द्र श्रीवास प्रधान रिठारी, लाला सिंह, आदि मौजूद रहे।