शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला , सेंसेक्स एवं निफ्टी दोनों में बढ़त

मुंबई : आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 180.05 अंकों की बढ़त के साथ 47,153.59 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की भी शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। बैंक, आटो और मेटल शेयरों में बाजार को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। फिलहाल सेंसेक्स करीब 300 अंक मजबूत है और यह 47284 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। बाजार शुक्रवार को क्रिसमस के मौके पर बंद था। क्रिसमस के चलते शुक्रवार को एशिया, यूरोप और वॉल स्ट्रीट सहित वैश्विक बाजार भी बंद रहे।

गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। बैंकिंग, फाइनेंस और फार्मा सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली रही। BSE का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 529.36 अंक यानी 1.14% के उछाल के साथ 46,973.54 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 148.15 अंक यानी 1.09 फीसद के उछाल के साथ 13,749.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ। अधिकतर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए। हालांकि, आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिला।

घरेलू शेयर बाजारों में मजबूत शुरुआत और विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से बृहस्पतिवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे बढ़कर 73.62 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश का प्रवाह बने रहने और घरेलू शेयर बाजार की तेजी के बीच अंतर बृहस्प़तिवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की तेजी के साथ 73.76 55 पर बंद हुआ।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker