हमीरपुर: बृद्धजनों को बांटा गया कंबलों का वितरण
संवाद सूत्र कुरारा: राजस्व विभाग द्वारा शनिवार को नगर पंचायत में दो दर्जन से अधिक बृद्धजनों को कंबलों का वितरण चेयरमैन कुरारा की दो वर्षीय पुत्री के हाथों किया गया।
नगर पंचायत कुरारा कार्यालय में शनिवार दोपहर को लेखपाल रमेश चंद्र व चेयरमैन श्रीकांत गुप्ता के द्वारा राजस्व विभाग की तरफ से आये 25 कंबलों का वितरण बृद्धजनो को किया गया जिसमें छोटी पत्नी मुलुआ, राजाबाई पत्नी नत्थू, मैकी पत्नी संतराम, शारदा पत्नी शिवदीन, अर्जुन पुत्र सुघरसिंह, रामबाई पत्नी मथुरा प्रसाद सहित 25 बृद्धजनो को कंबलों का वितरण किया गया।
वितरण में चेयरमैन कुरारा की 2 वर्षीय पुत्री हिमांशी के हांथो लेखपाल द्वारा कंबलों का वितरण करवाया गया। इस अवसर पर कस्बे के सभाषदगण आदि मौजूद रहे।