सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे कई बड़ी घोषणाएं
चीनी मिल लोकापर्ण के साथ बटेंगे नियुक्ति पत्र
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित 3,209 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे। मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। इन नलकूप चालकों का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा परीक्षा के माध्यम से किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में पिपराइच चीनी मिल व बस्ती में मुंडेरवा चीनी मिल के सल्फरलेस प्लांट का लोकार्पण करेंगे।
राज्य सरकार प्रदेश में सल्फरलेस उच्चगुणवत्ता की चीनी के उत्पादन को बढ़ावा दे रही है। इसके तहत इन प्लांटों का लोकार्पण किया जाएगा। गन्ना किसानों को लगभग 146 करोड़ रुपये के गन्ना मूल्य का भुगतान राज्य सरकार द्वारा कराया गया है। राज्य सरकार गन्ना किसानों की आवश्यकताओं और समस्याओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। प्रदेश की चीनी मिलों को चलाने के हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं।