लखनऊ में पति ने पत्नी को बुरी तरह पीटा
दांत से काट ली जुबान , महिला अस्पताल में भर्ती
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के पारा के भपटामऊ में सोमवार रात नशे में धुत होकर घर पहुंचे युवक और पत्नी में जमकर बहस हुई। बहस के दौरान ही मारपीट शुरू हो गई। पति पत्नी को बुरी तरह पिटाई लगा। पति ने पहले गला दबाकर पत्नी की हत्या करने की कोशिश लेकिन कामयाब नहीं हुआ तो दांत से जुबान काट ली। पीड़िता से घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
भपटामऊ निवासी रचित रावत प्राइवेट नौकरी करता है। वह शराब पीने का आदी है। सोमवार रात भी रचित नशे की हालत में घर पहुंचा था। पत्नी सुमन ने शराब पीने का विरोध किया। जिस पर आरोपी ने सुमन पर डण्डे से हमला कर दिया। रचित ने पत्नी का गला भी दबाया था। सुमन के चिल्लाने की आवाज सुन कर पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे।जिन्हें देख कर आरोपी ने भागने का प्रयास किया। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने रचित को गिरफ्तार। इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह के अनुसार सुमन को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।