हमीरपुर: टीन न त्रिपाल कुसमरा गौशाला का बुरा हाल

कामेन्द्र सिंह

कुरारा। विकासखण्ड के कुसमरा गाँव मे संचालित गौशाला मे अव्यवस्था के चलते ठंड से जानवरो का हाल खराब हो रहा है काफी सर्दी पड़ने के बाद भी ग्राम पंचायत के जिम्मेदारो द्वारा सर्दी से बचाव के लिये कोई व्यवस्था नही की गयी जानवर खुले आसमान के नीचे बैठने को मजबूर है।

सूबे की सरकार ने गौशालाओं में बंद अन्ना जानवरों की व्यवस्था के लिए बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे लेकिन यहां पर सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं सरकार द्वारा किए गए दावे ग्राम पंचायतों में दम तोड़ते नजर आ रहे हैं।

खास बात तो ये की इस ग्राम पंचायत मे एक वर्ष पूर्व संचालित गौशाला को दूसरी जगह कर दिया गया है भूसा चारा पानी के नाम से निर्मित लाखो की चरही सो पीस बन गयी है सवाल ये उठता है की यदि जगह सही नही थी तो उस जगह का चैन क्यो किया गया और लाखो रूपये सरकार का बर्वाद कर दिया गया चरही बनवाने के नाम पर

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker