हमीरपुर: दो पक्षों में गाली गलौज व मारपीट
संवाद सूत्र कुरारा: थाना क्षेत्र के रघवा गांव निवासी दो पक्षों में गाली गलौज व मारपीट हुई दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ थाने में मारपीट किए जाने की तहरीर दी गई है। दोनों की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्षेत्र के रखवा गांव निवासी विधवा महिला कमला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीती शाम 7 बजे पड़ोसी सीमा पुत्री रमेश, सुरेश रमेश पुत्रगण भगवानदीन ने दरवाजे में आ कर गाली गलौज की मना करने पर मुझे व मेरी नातिन अलका के साथ मारपीट किया वहीं दूसरे पक्ष के सीमा पत्नी रमेश ने तहरीर देकर बताया कि कमला पत्नी स्व. मंगू, अशोक पुत्र कालका, अलका पुत्री कालका ने गाली गलौज किया तथा मना करने पर मारपीट की दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।