हमीरपुर: गाँव के विकास कार्यों से गायब हुआ प्रथम श्रेणी ईटा
कुरारा विकासखण्ड़ की अधिकांश ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्य तीन नम्बर ईट से कराया जा रहा ताजा उदाहरण सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत मे बनने वाले शौचालय ग्राम पंचायत मे तैनात जिम्मेदारो की कमीशन की भेट चढ रहे है।
विकासखण्ड के कुसमरा ककरऊ भैसापाली पतारा लहरा सहित ग्राम पंचायतो मे बडे पैमाने पर शौचालय निर्माण के धांधली की गई है तीन नम्बर ईट का प्रयोग निर्माण कार्य मे कमीशन की भेट चढ रहे कार्य पर मोहर लगाता है सरकार ने सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिये भारी भरकम राशि दी गयी लेकिन ग्राम पंचायत मे तैनात जिम्मेदार पलीता लगा रहे है।