हमीरपुर: शांति भंग में कई गिरफ्तार
कुरारा: कस्बा कुरारा निवासी राजाराम पुत्र कल्लू महेंद्र पुत्र सिद्धू, उमराहट गांव निवासी राजेंद्र पुत्र किशन बाबू, रघवा गांव निवासी वृंदावन पुत्र मयादीन, पूजा पुत्री फूल सिंह, सिया दुलारी पत्नी फूल सिंह, प्रदीप पुत्र रामस्वरूप, व कल्लू पुत्र बच्चा, रानी पत्नी कल्लू, अभिलाषा आरती पुत्री कल्लू, रामचंद्र मुन्ना पुत्रगण कल्लू, को शांति भंग करने के आरोप में थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया वहीं सभी का चालान किया गया है।