हमीरपुर: सहायक अध्यापकों की काउंसलिंग शुरू
प्रथम दिन 88 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग
भरुआ सुमेरपुर। जनपद के 188 शिक्षकों की काउंसिलिंग 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक डायट में संपन्न हो रही है. प्रथम दिन 88 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 4 टेबल में शुरू करायी गई. सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण 36 हजार शिक्षकों की काउंसलिंग का कार्य बुधवार को कस्बे के डायट में शुरू कराया गया.
3 दिन तक चलने वाली काउंसलिंग में 188 अभ्यर्थी शामिल होंगे. प्रथम दिन 88 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग चार टेबुलों में संपन्न कराई गई. अगले दो दिन यह प्रक्रिया जारी रहेगी.
काउंसलिंग के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व प्रभारी डायट प्राचार्य सतीश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी श्याम प्रकाश यादव, विनय कुमार विश्वकर्मा, डायट प्रवक्ता संतोष कुमार वर्मा, संजय कुमार, मनोज कुमार लाक्षाकार, हरि प्रकाश आदि मौजूद रहे।