हमीरपुर: 3 से 9 दिसंबर तक राठ क्षेत्र की आपूर्ति होगी प्रभावित
भरुआ सुमेरपुर। 132 केवी पावर हाउस के अधिशासी अभियंता मुकेश त्यागी ने बताया कि राठ स्थित 132 केवी पावर हाउस में 40 एमवीए के ट्रांसफार्मर की जगह 63 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाना है.
इस वजह से राठ क्षेत्र के राठ सदर, मुस्करा, गोहांड, नौरंगा की आपूर्ति कम होगी. उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान आपूर्ति दिन के समय प्रभावित रहेगी।