भारत में कोरोना के एक्टिव केसों में लगातार चौथे दिन 5 हजार से ज्यादा की गिरावट

अब 4.22 लाख रह गए एक्टिव मरीज़ , बीते 133 दिन में सबसे कम

नई दिल्ली : देश में कोरोना के एक्टिव केस में गिरावट का सिलसिला लगातार छह दिन से जारी है। बुधवार को 5059 एक्टिव केस कम हुए। यह लगातार चौथा दिन रहा जब पांच हजार से ज्यादा मरीज कम हुए। बीते चौबीस घंटे में कुल 33 हजार 743 नए केस आए, 37 हजार 301 मरीज ठीक हुए और 497 की मौत हो गई।

अब तक कुल 95.33 लाख केस आ चुके हैं, 89.70 लाख ठीक हो चुके हैं, 1.38 लाख की मौत हो चुकी है। कुल एक्टिव केस अब 4.22 लाख बचे हैं, जो 22 जुलाई के बाद सबसे कम हैं। तब इनकी संख्या 4.25 लाख थी।

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की जांच में कोरोना की वैक्सीन कोवीशील्ड को क्लीनचिट मिल गई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया  को वैक्सीन का डोज लेने वाले वॉलंटियर की खराब सेहत और वैक्सीन के बीच कोई तालमेल नहीं मिला। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने यह नतीजा इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट पैनल की रिपोर्ट के आधार पर निकाला है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वॉलंटियर को किसी तरह का मुआवजा देने की जरूरत नहीं है। इस एक्सपर्ट पैनल में एम्स नई दिल्ली, सफदरगंज अस्पताल, पीजीआई चंडीगढ़, लेडी हार्डनिंग मेडिकल कॉलेज, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टर्स शामिल थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker