हमीरपुर: अन्ना गोवंश संरक्षित न होने पर किसानों ने प्रदर्शन कर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
तीन दिन में संरक्षित न होने पर कलेक्ट्रेट में करेंगे अनशन
भरुआ सुमेरपुर। अन्ना गोवंश संरक्षित न होने से परेशान किसानों ने विकास खंड कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर तीन दिवस में गोवंश संरक्षित कराने की मांग करते हुए कहा कि कार्यवाही न होने पर वह तीन दिन बाद कलेक्टर के गोल चबूतरे में बैठकर अनशन शुरू करेंगे. ग्राम पंचायत बांंकी के मजरा धरमपुर के किसान रामसनेही, देवेंद्र कुमार, बालकिशुन, अरविंद कुमार, राजेन्द्र, रामविशाल, रामकिशोर पाल, वरदानी पाल, रामबहादुर, रुपेश पाल, राजू पाल, रामबाबू, दुर्गा प्रसाद, श्रीराम, अरविन्द प्रजापति, रामस्वरूप पाल, सिद्धगोपाल, राम अवतार आदि दो दर्जन से ज्यादा किसानों ने विकास खंड कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. इसके बाद खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि पंचायत के मजरा धरमपुर में 50 से ज्यादा अन्ना गोवंश रात-दिन विचरण करते हुए किसानों की फसलें चौपट कर रहा है.
ग्राम प्रधान बाबूराम यादव ने अन्ना गोवंश बंद करने से साफ मना कर दिया है. किसानों ने कहा कि अगर तीन दिवस में गोवंश संरक्षित नहीं कराया गया तो कलेक्टर के गोल चबूतरे मे बैठकर अनशन शुरू किया जाएगा. खंड विकास अधिकारी ने किसानों को कार्यवाही का आश्वासन दिया है. सहायक विकास अधिकारी सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि किसानों की समस्याओं को सुनकर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को अन्ना गोवंश संरक्षित कराने के निर्देश दिए गए हैं.
ग्राम प्रधान बाबूराम यादव का आरोप है कि पंचायत में अन्ना गोवंश पूरी तरह से संरक्षित है. कुछ लोग जान बूझकर बदनाम करने की गरज से झूंठी शिकायतें कर रहे हैं. अन्ना गोवंश पंचायत मे नहीं है. कुछ किसानों ने दबंगी के साथ अपने पालतू गोवंश छोड रखे हैं जो किसानों की फसलों को क्षति पंहुचा रहे हैं।