हमीरपुर: मतदान प्रक्रिया सम्पन्न
कुरारा, हमीरपुर 1 दिसम्बर स्नातक विधान परिषद निर्वाचन के मतदान के लिये क़स्बे के नगर पंचायत में ब विकास खण्ड सभागार में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने ब्लाक परिसर में ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने व कस्बे के मतदाताओ ने नगर पंचायत में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोनो बूथ मे कुल 391 है। ग्रामीण क्षेत्र में230 मतदाता थे।
जिसमें 147 मत पड़े। वही नगर पंचायत के बूथ में 163 मतदाता थे । जिसमें 111 मत पड़े । दोनो बूथ पर शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न हो गया।