हमीरपुर: पत्तों में हार जीत की बाजी लगा रहे आधा दर्जन गिरफ्तार
कुरारा, हमीरपुर 1 दिसबंर थाना क्षेत्र के भैंसा पाली गांव में तास के पत्तों में हार जीत की बाजी लगा रहे आधा दर्जन से अधिक लोगो को पुलिस ने पकड़ कर मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के भैंसा पाली गांव में खेरा पति मन्दिर के पास गांव के जयनारायण पाल के खाली खेत में गांव के जयपाल, मनमोहन, प्रमोद, रविंदर, चतेला गांव के जय सिंह, बस रेही गांव के संतोष ,करिया पुर गांव के अमर दीप को पकड़ कर माल फड़ से 1400 रुपए व जामा तलासी में 10500 रुपए व ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया है।
वही एस आई लालजी सरोज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीँ एस आई शिवदान सिंह सहित हमराह पुलिस बल मौजूद रहा।