हमीरपुर: व्यापारी हुआ जहर खुरानी का शिकार
कुरारा , हमीरपुर 1दिसम्बर थाना क्षेत्र के शिवनी गांव निवासी धान की फसल की बिक्री करने हरियाणा प्रान्त गए व्यापारी जहर खुरानी का शिकार हो गया है। सुबह बेहोशी की हालत में हमीरपुर बस स्टैंड में उतार कर पुलिस को सूचित किया गया । तब उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ से कानपुर रिफर किया गया है।
क्षेत्र के शिवनी गांव निवासी संदीप पुत्र कल्लूचतुर्वेदी क्षेत्र के किसानों से धान खरीद कर हरियाणा प्रान्त के करनाल जिला में लेकर विक्री करने गया था। वहां से धान बेंच कर घर वापस आते समय वह जहर खुरानी का शिकार हो गया ।
आज सुबह बेहोसी की हालत में बस स्टैंड में उतारा गया। वही बस के परिचालक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
तब पुलिस ने उनको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भरतीं कराया । तथा उसके परिजनों को सूचित किया । प्रारम्भिक उपचार के बाद कानपुर रिफर किया गया है। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक वह 45 हजार रुपये लेकर आ रहा था। जो गायब है।