हमीरपुर: फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं अन्ना गोवंश
संवाद सूत्र कुरारा: विकास खंड क्षेत्र के झलोखर गांव स्थित अन्ना पशु आश्रय स्थल में बंद पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था ना हो पाने से ग्रामीण परेशान है वही रात में अन्ना गोवंश फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
क्षेत्र के झलोखर गांव में संचालित अन्ना पशु आश्रय स्थल में 148 पशुओं को रखा गया है इनके खानपान की कोई व्यवस्था भी अभी तक ग्राम पंचायत द्वारा नहीं की गई है इससे किसान परेशान है गांव निवासी किसान रोशन, बबुआ यादव, पप्पू, भूरा सविता, रज्जू महाराज, रामप्रकाश, गया प्रसाद, राम अवतार, लाला राम प्रजापति, आशा प्रजापति, सोनू महाराज, ने बताया कि अन्ना पशुओं को चरवाहा रामअवतार रामलाल सुबह बाहर चराने ले जाते हैं तथा शाम को आधे जानवर रास्ते में छोड़ देते हैं जो कि खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे आज रात में आधा सैकड़ा से अधिक पशु खेतों में फसलों को चट कर दिए हैं वही सुबह जब देखा तो मटर की फसल को नुकसान हुआ है वहीं अन्ना पशु आश्रय स्थल में अभी तक पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था नहीं की गई है सुबह ग्रामीणों ने खेतों से पशुओं का लाकर गौशाला में बंद कर दिया किसानों ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है वही पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था के लिए लगाया गया समर्सिबल मोटर पंप भी खराब हो गया है वहीं तीन सेट में सर्दी से बचाव के लिए तिरपाल आदि की व्यवस्था नहीं की गई है इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रामसिंह अहिरवार ने बताया कि अन्ना गोवंश को गौशाला में ही रखने को कहा गया है तथा वही चारा की व्यवस्था कराई जा रही है।