हमीरपुर : जिलाधिकारी ने कोविड-कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया
हमीरपुर। सोमवार को जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कोविड-19 के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
साथ ही कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के कार्यों की समीक्षा की।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड के संबंध में कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतें का 24 घंटे के अंदर निराकरण कर उसको पोर्टल पर अपलोड करें। कहा कि हॉस्पिटल में किसी तरह की समस्या/ अव्यवस्था पर तत्काल संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उसका निराकरण कराया जाय।
उन्होंने एंबुलेंस उपलब्धता व उसके रिस्पांस टाइम , मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग , होम आइसोलेशन , डोर टू डोर सर्वे की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों के संबंध में क्विक रिस्पांस करते हुए उनको उसी दिन हॉस्पिटल में एडमिट कराना सुनिश्चित करें, साथ ही उनके संपर्क में आए हाई एवं लो रिस्क कांटेक्ट की ट्रेसिंग करके दूसरे दिन पोर्टल पर अवश्य अपलोड करें।
उन्होंने सीएमओ को यह भी निर्देश दिया है कि प्रत्येक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करके डोर टू डोर सर्विलांस एवं सेंपलिंग की समीक्षा करें।
उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य काउंसलिंग के प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि काउंसलिंग के समय मरीजों से अधिक समय तक वार्ता करें तथा उनका हौसला बढ़ाएं।
उन्होंने निर्देश दिया कि काउंसलिंग के दौरान यह भी जानकारी प्राप्त करें कि उन्हें कौन-कौन सी दवा दी जा रही है। उनसे पूछें कि काढ़ा / गर्म पानी आदि दिया जा रहा है कि नहीं।
उन्होंने कहा कि मरीजों से अस्पताल में दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता के बारे में फीडबैक लें तथा उनको हॉस्पिटल में नियमित रूप से चिकित्सीय परामर्श व दवाएं दी जा रही है अथवा नहीं? , इसकी जानकारी प्राप्त कर नियमित रूप से अवगत कराया जाए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार ,अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके सचान , तथा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सूचना विभाग हमीरपुर
02- राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय दरियापुर को 250 बेड का कोविड सम्बद्ध हॉस्पिटल बनाया जाना है ,इस हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
उक्त के दृष्टिगत विद्यालय को कोविड सम्बद्ध हॉस्पिटल हेतु जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, उसकी तैयारियों को देखने व व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार द्वारा राजकीय आश्रम पध्दति विद्यालय दरियापुर का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पेयजल, विद्युत ,शौचालय की उपलब्धता आदि के बारे में जायजा लिया गया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि डीपीआरओ द्वारा सफाई कर्मियों के माध्यम से विद्यालय की साफ सफाई सुनिश्चित कराई जाए।
हॉस्पिटल में रोगियों व डॉक्टरों के लिए अलग अलग शौचालय व किचेन की व्यवस्था रहे इसके दृष्टिगत सभी तैयारियां पूरी कर ली जाय।
पेयजल, विद्युत तथा अन्य की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाए।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / एसडीएम सदर श्री संजय कुमार मीणा ,अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ आर के सचान तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।