हमीरपुर : अज्ञात कारणों के चलते लगी आग
लाखों का सामान जलकर हुआ राख
मौदहा(हमीरपुर) विकास खंड क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग ने दो बेजुबान पशुओं सहित लाखों की क्षति पहुंचाई है ।
जानकारी होने पर खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक भीषण आग ने घर में रखी गृहस्थी जलाकर खाक कर दी थी।
क्षेत्र के गांव सिलौली में रविवार की रात अज्ञात कारणों के चलते लगी आग ने एक पशुबाड़ा सहित एक गृहस्थ आशियाना को जलाकर खाक कर दिया इसी निवासी मंगल सिंह पुत्र शिवराम सिंह के पशु बाड़े में लगी आग से घर में रखा कंडा, भूसा सहित व वही बंधे गाय के दो बछड़े भी जलकर खाक हो गए तथा पशु बाड़े के बगल से ही रह रहे ब्रजकिशोर सविता पुत्र बालादीन के घर पर भी आग ने विकराल रूप दिखाया है जिससे उसके घर पर खुली ब्यूटी पार्लर की दुकान सहित उसके घर गृहस्थी का सामान व कुछ नगद रुपए जलकर खाक हो गए।
ग्रामीणों की बड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर पास में लगे समरसेबल से पानी डालकर काबू पाया गया।
आग किसके घर से लगी और कैसे लगी यह घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है फिलहाल इस आगजनी में की घटना में ब्रजकिशोर सविता का तकरीबन डेढ़ लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान बताया जा रहा है।
फोटो-