मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने समय से निर्माण कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने समय से निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। शुक्रवार को वह ब्लॉक तारुन के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। गरीब कल्याण योजना के तहत निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन की समीक्षा पंचायत सचिवों के साथ की। कई ग्राम पंचायतों में भूमि विवाद व जलभराव की समस्याओं का निस्तारण करा निर्माण कार्य शुरू कराने को कहा। सीडीओ ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत निर्माणाधीन शौचालयों की फोटो अपलोड करने एवं मनरेगा में रोजगार उपलब्ध कराने की समीक्षा की। आजीविका मिशन के समूह गठन की भी समीक्षा की। समीक्षा बैठक में डीआरडीए के परियोजना निदेशक कमलेश कुमार सोनी, जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, डीसी मनरेगा एनएमआर त्रिपाठी, बीडीओ केडी गोस्वामी, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वय अविरल पाठक जेई, पंचायत सचिव मौजूद रहे।