देश की PM जेसिंडा आर्डर्न ने कहा-102 दिन बाद सामने आए संक्रमण के नए मामले, पढ़े पूरी खबर
देश में कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण के लिए चौहतरफा वाह-वाही बटौर रहे न्यूजीलैंड में 102 दिन बाद संक्रमण के मामले सामने आए हैं। मंगलवार को देश की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न (Jacinda Ardern) ने कहा कि प्रशासन को कोरोना संक्रमण के चार नए मामले मिले हैं। इनमें से एक केस ऑकलैंड से दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि यह 102 दिनों में पहला मामला है जब संक्रमण के केस सामने आए हैं।
आर्डर्न ने कहा कि ऑकलैंड देश का सबसे बड़ा शहर है। नया मामला सामने आने के बाद बुधवार दोपहर से शहर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। इसके बाद लोगों को घर पर ही रहने की हिदायत दी जाएगी और बार समेत विभिन्न व्यवसायों को बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा देश के अन्य शहरों को दूसरे स्तर पर रखा जाएगा।