हमीरपुर : केबल बॉक्स फुंकने से बाधित रही विद्युत आपूर्ति
लोग नहीं देख सके लाइव प्रसारण
सुमेरपुर कस्बे के विद्युत वितरण खंड 33/11 में केबल बाक्स फुंक जाने से 5 घंटे कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों की आपूर्ति ठप होने से लोग भूमि पूजन का लाइव प्रसारण देखने से वंचित हो गए.
इससे लोगों के अंदर विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश दिखाई पड़ा. पांच घंटे की मरम्मत के बाद विद्युत कर्मियों ने ठीक करके आपूर्ति बहाल की.
विद्युत विभाग के अवर अभियंता विजय कुमार ने बताया कि अचानक छोटे पावर हाउस में केबल बाक्स फुंक जाने से सुमेरपुर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से अपराहन 2 बजे तक ठप रही थी जिसे ठीक कर लिया गया है.
इस कटौती से लोग राम मंदिर भूमि पूजन का लाइव प्रसारण नहीं देख सके जिससे रामभक्तों मे आक्रोश छा गया।