हमीरपुर : हाईवे पर बाइकों की भिड़ंत में चार युवक घायल
भरुआ सुमेरपुर। बीती रात शनल हाईवे में सुमेरपुर कस्बे के अंदर स्टेट बैंक के समीप तेज रफ्तार दो बाइकें आमने सामने टकराकर चकनाचूर हो गई. इस घटना में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
सभी को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर दो युवकों को कानपुर रिफर किया गया है. हाईवे में स्टेट बैंक के सामने दो तेज रफ्तार बाइकेंं आमने सामने टकराकर चकनाचूर हो गई.
इस घटना में बाइक सवार रामू धुरिया 24 वर्ष पुत्र कुंदन धुरिया निवासी पंधरी व प्रदीप दुबे 25 वर्ष पुत्र कमल किशोर दुबे निवासी हांसा थाना कदौरा जिला जालौन सहित दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
सभी घायलों को उपचार के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल भिजवाया. हालत गंभीर होने पर रामू धुरिया व प्रदीप दुबे को कानपुर रिफर किया गया. अन्य दोनों युवकों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।