हमीरपुर : चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
भरुआ सुमेरपुर। भूमि पूजन के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से सुमेरपुर कस्बे में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव नोडल अधिकारी के साथ मुख्य बाजार सहित कस्बे के सभी प्रमुख मार्गो में भ्रमण करके स्थिति का जायजा लेते रहे. सब कुछ शांतिपूर्वक ढंग से निपट जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली.
सुमेरपुर कस्बे के बस स्टॉप, कमलेश तिराहा, नेहा चौराहा, मैथिलीशरण गुप्त मार्ग, रामलीला मैदान, सब्जी मंडी चौराहा आदि प्रमुख जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।