हमीरपुर : भूमि पूजन संपन्न होते ही लोग खुशी से झूमे
जगह-जगह बांटी गई मिठाई
भरुआ सुमेरपुर। देश के प्रधानमंत्री के हाथों अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन संपन्न होते ही सुमेरपुर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खुशी से झूम उठे. भूमि पूजन के बाद लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए मिष्ठान वितरण किया.
भूमि पूजन समारोह समाप्त होते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. कस्बे के नेहा चौराहा में डा. नरेश शर्मा की अगुवाई में लोगों को मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया गया.
कस्बे के मैथिलीशरण गुप्त मार्ग को भगवा से सजाया गया था. विंध्यवासिनी मार्ग के चौराहे पर पूर्व चेयरमैन नवल किशोर शुक्ला के नेतृत्व में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को मिष्ठान वितरण किया.
इस मौके पर भाजपा नेता सन्तराम गुप्ता, राजेश सहारा, छुट्टन गुप्ता, हेमू गुप्ता, रोहित शिवहरे, रज्जन पांडे, द्रगपाल सिंह चन्देल, नीतू गुप्ता, रजत शिवहरे, मनोज गुप्ता, गप्पू भाई, संजय सोनी आदि मौजूद रहे.