हमीरपुर : बैंक के बाहर फायरिंग करने वाला आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार
भरुआ सुमेरपुर। बुधवार को पुलिस ने भौनिया तिराहे से मुण्डेरा के इंडियन बैंक के दरवाजे पर फायरिंग करने वाले दो युवकों को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है.
गत 30 जुलाई को मुण्डेरा के इंडियन बैंक के बाहर मुण्डेरा निवासी विनोद यादव ने अपने साथी शैलेंद्र सिंह के साथ अवैध तमंचा से हवाई फायरिंग करके बैंक कर्मियों को गाली-गलौज कर जान से मार देने की धमकी दी थी. इस घटना का मुकदमा बैंक के संविदा कर्मी सत्यम ने दर्ज कराया था.
घटना के बाद से दोनों आरोपी गांव छोड़कर फरार थे. बुधवार को सुबह उपनिरीक्षक अजब सिंह व प्रमोद त्रिपाठी ने पुलिसबल के साथ भौनिया तिराहा के पास से दोनों को दबोच लिया. इनके पास से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।