हमीरपुर : निशुल्क बस यात्रा का महिलाओं ने उठाया लाभ
खचाखच भरी रही बसें
भरुआ सुमेरपुर। रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई परिवहन निगम की निशुल्क सेवा का महिलाओं ने जमकर लाभ उठाया.
परिवहन निगम की ज्यादातर बसें सोमवार को महिलाओं से खचाखच नजर आयीं. रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की थी.
इस सुविधा का महिलाओं ने जमकर लुत्फ उठाया. क्षेत्र के बांदा मार्ग राठ मार्ग सहित हाइवे से गुजरने वाली बसें महिलाओं से खचाखच भरी हुई थी.
सुमेरपुर कस्बे के बस स्टॉप से सैकड़ों महिलाएं कानपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, इलाहाबाद, मुस्करा, राठ जाने के लिए परिवहन निगम की बसों में सवार हुई।