हमीरपुर : पुलिस ने छापा मारकर पकड़े आधा दर्जन जुआरी
भरुआ सुमेरपुर। पुलिस ने रविवार को देर शाम सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बिदोखर पुरई में छापा मारकर आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.
पुलिस ने इनके पास से जामा तलाशी व माल फड से 2850 रुपए बरामद किए हैं.
सुमेरपुर थाने के एसआई विजय कुमार मिश्रा ने रविवार को देर शाम मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर बिदोखर पुरई से जुआ खेल रहे राजू, महेंद्र कुमार, दीपू, अवधेश, गिरजाशंकर, परमात्मादीन को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इनके पास से 2850 रुपए की नकदी बरामद की है. सभी को देर रात निजी मुचलके के बाद थाने से रिहा कर दिया गया.
पुलिस की इस कार्रवाई से जुंआरियों में हड़कंप मच गया है।