हमीरपुर : मनासर बाबा का विधि विधान से हुआ जलाभिषेक
भरुआ सुमेरपुर। सावन के आखिरी सोमवार को बीहड़ों में विराजमान मनासर बाबा शिवलिंग के दर्शन पूजन के लिए भक्तों की सुबह से भारी भीड़ उमड़ी.।
तड़के से हो रही बारिश भी भक्तों के उत्साह को डिगा नहीं सकी और लोगों ने पैदल चलकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हुए पूजन अर्चन किया. इस वर्ष सावन मास का आगाज सोमवार को हुआ और समापन भी सोमवार को हुआ.
इस विशेषता से शिवभक्त बेहद खुश नजर आए. शिवभक्तों का मानना है कि इस अद्भुत संयोग से भोलेनाथ सभी का भला करेंगे. सावन के अंतिम सोमवार को बीहडों में विराजमान मनासर बाबा के दर्शन के लिए कस्बा सहित आस-पास के गांव से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.
लोग बारिश में भीगते हुए कई किलोमीटर पैदल चलकर भगवान भोलेनाथ का बिल्व पत्र, फूल, धतूरा, शहद, घी, दूध, चीनी, गंगाजल आदि से विधिविधान के साथ जलाभिषेक करके पूजन अर्चन किया.
कस्बे के पूर्व चेयरमैन नवलकिशोर शुक्ला, हरिओम गुप्ता, भाजपा नेता शिवप्रताप सिंह सेंगर आदि लोगों ने पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।