हमीरपुर : कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन
भरुआ सुमेरपुर। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षाबंधन का पर्व श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया. वहीं विकासखंड क्षेत्र के पश्चिम व दक्षिण दिशा में बसे गांवों में रक्षाबंधन का पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा क्योंकि इन गांवों में महोबा की कजली महोत्सव के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाने की परंपरा आज भी विद्यमान है.
भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व सुमेरपुर कस्बा सहित आसपास के गांव में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बहनों ने भाइयों के हाथों में राखी बांधते हुए दीर्घायु की कामना की. भाइयों ने बहनों को उपहार आदि भेंट करके हंसी खुशी के साथ विदा किया.
वहीं सुमेरपुर विकास खंड क्षेत्र के दक्षिण व पश्चिम दिशा में बसे गांवों में रक्षाबंधन का पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा क्योंकि इन गांवों में रक्षाबंधन का पर्व महोबा के कजली महोत्सव के साथ मनाने की परंपरा है.
इसीलिए क्षेत्र के ग्राम इंगोहटा, बिदोखर, बण्डा, मवई जार, कल्ला, धनपुरा, अतरार, छानी आदि गांवों में रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को नहीं मनाया गया.
यहां पर रक्षाबंधन के साथ भुजरिया विसर्जित करने की परंपरा आज भी गांव गांव विद्यमान है.
महिलाएं घरों में बोई गई भुजरियों को सिर पर रखकर सावन गीत गाते हुए नदी सरोवर तालाब पोखरो में विसर्जित करती हैं।