हमीरपुर : जिलाधिकारी ने किया जनपद का निरीक्षण
कोविड-19 महामारी तथा संचारी रोगों की रोकथाम हेतु जनपद में शुक्रवार की रात्रि दस बजे से सोमवार सुबह पाँच बजे तक लागू किए गए प्रतिबंधों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने हमीरपुर मुख्यालय,सुमेरपुर व मौदहा का भ्रमण किया।*
मुख्यालय में जिलाधिकारी ने नगर पालिका के पास बने कंटेन्मेंट जोन की व्यवस्था देखी तथा पेट्रोल पंप , कलेक्ट्रेट, बस स्टैंड होते हुए कालपी चौराहा व ईदगाह तक भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बिना मास्क लगाए अनावश्यक रूप से घूमने वालों से जुर्माना वसूला जाय।
सुमेरपुर भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने इंस्पेक्टर सुमेरपुर को प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए तथा भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लेते हुए कहा कि नियमित रूप से साफ सफाई , सैनिटाइजेशन व फागिंग कराई जाए । वर्षा के दौरान नालियों की प्रॉपर ढंग से साफ सफाई कराई जाए ताकि पानी रूकने की समस्या ना होने पाए इसपर विशेष ध्यान दिया जाय।
इसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मौदहा पहुंचकर सम्पूर्ण कस्बे व कंटेन्मेंट जोन का भ्रमण किया तथा कंटेन्मेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों को सख्ती से रोकने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कंटेन्मेंट जोन में सभी प्रकार की दुकानें प्रत्येक दशा में बंद रखी जाए तथा कंटेन्मेंट जोन के बाहर भी शासन के निर्देशानुसार कतिपय प्रतिबंधों को सख्ती से लागू किया जाय।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी मौदहा अजीत परेश ,पुलिस क्षेत्राधिकारी सौम्या पांडेय , तथा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।*