हमीरपुर : जनपद में करोना कि 8 नए मरीज मिले

191 मरीजों ने दी महामारी को मात

कोरोना की रफ्तार हुयी तेज, संक्रमित मरीजों की संख्या भी 319 के पार

हमीरपुर । जनपद में शनिवार को शाम कोरोना के आठ नये मामले सामने आये है।
इन नये मरीजों समेत अब कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 319 पार हो
गयी है। कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया
है।

सीएमओ डा.आरके सचान ने आज शाम बताया कि हमीरपुर शहर के भिलांवा में एक
संक्रमित मिला है वहीं सुमेरपुर में दो, मौदहा कस्बे के कांशीराम कालोनी
में एक मरीज कोरोना से संक्रमित मिला है। रागौल में एक तथा सरीला क्षेत्र
के ममना गांव में तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आयी है। उन्होंने
बताया कि संक्रमित इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सैनिटाइजेशन कराया
गया है। सीएमओ ने बताया कि नये आठ कोरोना केश मिलने के बाद अब जनपद में
इस महामारी के मरीजों की संख्या 319 हो गयी है। वहीं आज सोलह मरीजों ने
कोरोना को मात दी है। कोरोना वायरस की चपेट में आये अभी तक 191 मरीज
स्वस्थ हो चुके है। बता दे कि इस महामारी में अभी तक 10 लोगों की मौत हो
चुकी है।

कोरोंना हास्पिटल में नहीं सुरक्षा के इंतजाम, पीआरडी जवान से अभद्रता
सुमेरपुर में बनाए गए एल वन हॉस्पिटल में सुरक्षा के कोई इंतजाम न होने
से लोग बिना रोक टोक अंदर जा रहे हैं। पॉलिटेक्निक कॉलेज की तरफ से तैनात
महिला पीआरडी की कोई नहीं सुन रहा है।
गौरतलब है कि कस्बे के पालीटेक्निक कालेज में कोरोंना हास्पिटल बनाया गया
है। 30 जुलाई को वहां डेढ़ दर्जन कोरोंना संक्रमित लोगों को भर्ती कराया
गया है। पुलिस की कोई व्यवस्था वहां नहीं की गयी है। गेट पर एक महिला
पीआरड़ी को तैनात किया गया है मगर उसकी कोई नहीं सुनता है जो भी चाहता है
अंदर बिना रोक टोक के अंदर चला जाता है। यदि महिला पीआरड़ी उन्हे रोकने का
प्रयास करती है तो लोग अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं। इसकी शिकायत मुख्य
चिकित्साधिकारी से की गई है तो उनका कहना था कि सुरक्षा के लिए पुलिस की
मांग की जाएगी। पुलिस जवान मिलने के बाद तीमारदारों का बेवजह आवागमन बंद
हो जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker