हमीरपुर : प्रधान ने आखिर क्यों मांगी बीडीओ से अपने ही गांव की जांच?

रिपोर्ट- कुलदीप धुरिया

मौदहा (हमीरपुर) विकासखंड क्षेत्र का एक गांव धांधली व भ्रष्टाचार के आरोपों में पूरी पंचवर्षी से ही घिरा चला आ रहा है बीते लगभग 2 वर्ष पूर्व ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम प्रधान की वित्तीय शक्तियां छीन कर 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था लेकिन फिर भी गांव में कराए गए विकास कार्यों पर मानकों को ताक में रखकर निर्माण कार्य कराने में गांव सुर्ख़ियों में रह कर अपनी पहचान बनाए हुए हैं ग्राम पंचायत में कार्यरत 3 सदस्य कमेटी के एक सदस्य ने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कमेटी के ही एक सदस्य व सचिव पर धांधली/ फर्जी तरीके से धन गबन करने के गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

मौदहा विकासखंड क्षेत्र के गांव पाटनपुर में कार्यरत 3 सदस्य कमेटी के एक सदस्य ने सचिव पर ग्राम पंचायत अधिकारी शिव शंकर पाल पर मनमर्जी तरीके से ग्राम पंचायत खाते से दर्जनों विकास कार्यों में सरकारी धन हड़प करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है कमेटी के सदस्य लाखन सिंह ने खंड विकास अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि गांव में तकरीबन एक दर्जन ऐसे विकास कार्य हैं जिनमें सचिव शिव शंकर पाल के द्वारा अपने भाई के नाम पर खुद की एक फर्म चला रहा है जिस पर फर्जी तरह से टेंडरिंग कर भुगतान जब चाहे कर लेता है और विकास कार्यों को घटिया स्तर का निर्माण करवा रहा है कुछ ही दिनों पूर्व एक विकास कार्य गांव के मेन रोड से देवी माता मंदिर तक सीसी रोड का निर्माण किया गया था जोकि यह सीसी का निर्माण मेन रोड से ना कराकर मंदिर प्रांगण में घटिया किस्म का कराया गया जिस पर मंदिर के एक महंत ने परियोजना अधिकारी चित्रसेन सिंह से मंदिर प्रांगण में बनी घटिया किस्म की सीसी रोड की शिकायत की थी जिस पर प्रभारी खंड विकास अधिकारी ब्रज मोहन पटेल ने गुरुवार सुबह सीसी रोड की जांच करने पहुंचे तथा गांव में कार्यरत कमेटी के सदस्यों को बुलवाकर बातचीत कर विकास कार्यों में की गई धांधली के बारे में जानकारी ली है।

कमेटी के सदस्य लाखन सिंह ने बताया कि गांव में तकरीबन 6 माह पूर्व सार्वजनिक स्थान पर 2 दर्जन से अधिक स्ट्रीट लाइट लगवाने के नाम पर ₹80000 का एस्टीमेट तैयार किया गया था जिस पर भी अभी तक कुछ अमल आम जनमानस व प्रधान के पद पर काम कर रही कमेटी के सदस्यों को देखने को नहीं मिला और ना ही ग्राम पंचायत अधिकारी इस संबंध में कोई जानकारी देता है।

हालांकि मौजूदा पंचायत अधिकारी शिव शंकर पाल अपने भ्रष्ट रवाइयों को लेकर अधिकांशता सुर्खियों में बने रहते हैं इसके पहले भी जिस गांव में शिव शंकर पाल तैनात थे वहां भी प्रधान के द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए थे लेकिन भ्रष्ट तंत्र में मजबूत जड़ों की वजह से इन पर कोई ठीक तरह से कार्रवाई नहीं हो सकी थी।

जिसके चलते फिर कमेटी के सदस्यों ने ग्राम पंचायत अधिकारी शिव शंकर पाल पर ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का फर्जी तरह से धन निकाल हड़प करने का आरोप लगाया है।

फिलहाल विकास कार्यों में मानकों को ताक पर रख हुए निर्माण/ धांधली की शिकायत पर पहुंचे प्रभारी खंड विकास अधिकारी बृज मोहन पटेल ने बताया कि मामले से संबंधित की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

रिि

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker