हमीरपुर : नोडल अधिकारी में कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया
हमीरपुर। जनपद के नोडल अधिकारी श्री रवि कुमार एनजी ने सुमेरपुर के दो स्थानों पर बने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया ।
इस मौके पर उन्होंने कंटेनमेंट जोन में गतिविधियों को सख्ती से प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए तथा कहा कि बेहतर तरीके से साफ सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाए।
इसके पश्चात नोडल अधिकारी ने कोविड-19 लेवल 1 हॉस्पिटल से सम्बद्ध हॉस्पिटल / राजकीय पॉलिटेक्निक सुमेरपुर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण में नोडल अधिकारी ने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ को कोविड के दृष्टिगत जरूरी प्रशिक्षण दिया जाय। हॉस्पिटल में बिजली चली जाने के दृष्टिगत वैकल्पिक व्यवस्था / जनरेटर आदि रखा जाए।
विद्युत बोर्ड/ वायरिंग तथा पंखे ठीक ठीक ढंग से कार्य कर रहे हैं या नही इसको चेक कर लिया जाय। सफाई कर्मियों के माध्यम से प्रांगण की घास आदि साफ करवा कर फागिंग करा दी जाए ।
खिड़कियों के टूटे ग्लास को दुरुस्त करा दिया जाए। शौचालय के टूटे नल व लीकेज ठीक कराए जाएं तथा सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
फर्नीचर तथा अन्य सामान किसी दूसरी जगह शिफ्ट करा कर बेड की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाए। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हेतु आरओ लगवाया जाए । बड़े हाल में टीवी लगवा दिया जाए ।
मरीजों को दिए जाने वाला भोजन अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाय। ज्ञात हो कि यहाँ 125 बेड का अस्थायी कोविड हॉस्पिटल बनाया गया है।
तत्पश्चात नोडल अधिकारी ने साफ सफाई की व्यवस्था देखने के उद्देश्य से नगर पंचायत सुमेरपुर के वार्ड नंबर 11 चंद्रशेखर आजाद नगर का निरीक्षण किया तथा नालों व सड़कों की साफ-सफाई व्यवस्था देखी तथा वार्ड का भ्रमण कर नोडल अधिकारी ने वहाँ के निवासियों से साफ सफाई कराए जाने के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
लोगों ने तीन दिन पहले सफाई होने की बात बताई, जिसपर नोडल अधिकारी ने नियमित रूप से सफाई कराए जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिए। उ
कहा कि अगले दो दिनों में सफाई का विशेष अभियान चलाया जाए तथा नालों की सिल्ट सफाई कराई जाए।
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ,मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर राजेश चौरसिया आदि मौजूद रहे।