हमीरपुर : जोरदार बारिश से अपना उफनाये नाले, घरों में घुसा पानी

राठ मं।रात में आए घने काले बादलों ने करीब एक बजे बरसना शुरू किया। दो घंटे तक लगातार हुई तेज बारिश का पानी नगर के नालों में नहीं समा पाया।
उफान मारता नालों का पानी सड़क से होते हुए दर्जनों घरों में जा घुसा। सबसे ज्यादा दिक्कत पठानपुरा व सिकंदरपुरा नई बस्ती में देखने को मिली।
पड़ाव चौराहे पर बरसात का पानी दुकानों में घुसने से काफी नुकसान हुआ है। बुधवार सुबह सड़कों का पानी खाली हुआ।
दोपहर में एक बार फिर जोरदार बारिश ने सड़कें लबालब कर दीं।
पठानपुरा के मुन्ना अली, साकिर अली, जहूरउद्दीन, चंदा, भीकम, परमलाल, कल्लू यादव, बशीर, लालदास, भोला आदि ने बताया कि मोहल्ले में नाला इतने संकरे हैं कि तेज बहाव में पानी सड़कों पर आ जाता है।
जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने पर मामूली बारिश में भी लोगों के घरों में पानी घुस जाता है।
घरों में रखा ग्रहस्थी का सामान आदि का नुकसान होता है। बुधवार देर शाम तक रिमझिम बारिश जारी थी।